भंडारा :- दोपहिया वाहन से गांजे की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को स्थानीय पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक दोपहिया सहित 45 हजार 240 रुपये का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में वरठी निवासी अनमोल सुखदेव वाहाणे (41) व आंबागड निवासी दिनेश राजू राठोड (31) शामिल है. स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार चिंचोलकर को वरठी से भंडारा में दोपहिया वाहन से गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी. उन्होंने टीम बनाकर शहर के शुक्रवारी वार्ड में जाल बिछाया और दोपहिया (क्र. एमएच 36 को 2420 ) को रोका गया. दोपहिया वाहन चालक अनमोल सुखदेव वहाणे व दिनेश राजू राठोड़ की तलाशी ली गई तो उनके पास से 2.24 किलो गांजा मिला. दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया.