भंडारा :- रास्ते से जा रही महिलाओं के गले की चैन दिनदहाड़े 2 अज्ञात चोरों ने चुराने की घटना भंडारा के गनेशपुर में घटी ,जिससे परिसर में हड़कंप मच गया। जिसके बाद भंडारा पुलिस विभाग ने महज दो घण्टे में आरोपियों को पकड़कर 48 रुपयो का मुद्देमाल जफ़्त किया। मिली जानकारी के अनुसार गनेशपुर में रास्ते से महिला जाते समय अज्ञात 2 आरोपियों ने दिनदहाड़े गले की चैन ले कर भाग गये। इस घटना की सूचना मिलने ही स्थानीय अपराध विभाग के पीआई नितिन कुमार चिंचोलकर, व अतिरिक्त प्रभार थाना भंडारा ने बिना देर किए स्वयं और उनके अधीनस्थ पीएसआई प्रीति कुलमेथे, आईआईसी सतीश देशमुख, साजन बाघमारे,पुलिस नायक शैलेश बेदरकर, श्रीकांत मस्के, ईश्वर दत्ता मडावी, अंकोश, पुराम , सुनील राठौड़, योगेश पेठे, सुनील ठक्कर, कौशिक गजभिए, हीरा लांडगे यह घटनास्थल पर पोहचे। आरोपी यह गणेशपुर स्थित उपसा सिंचाई परियोजना की ओर भाग जाने की जानकारी मिली । जिसके बाद अलग-अलग दिशाओं में टीमों को उचित मार्गदर्शन के साथ भेजकर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस से भनक लगते ही आरोपियो ने भी प्रोजेक्ट के पानी में छिपने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें धर दबोचा आरोपियों में लाला दरवाजा तांडापेठ निवासी अतुल राजू भाचोळे उम्र 30 वर्ष तथा कलमना निवासी पप्पू शामलाल बुराडे उम्र 23 साल को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपी नागपुर के रहने वाले हैं आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 34 भा.द.वी. के तहतअपराध दर्ज कर तीन सोने के मनी जिनकी कीमत 2,000/- मूल्य तथा एक्टिवा जिसकी कीमत 45000 रुपये ऐसा कुल 47000 रुपयो का मुद्देमाल जफ़्त कर कार्यवाही की है।
उपयुक्त कार्यवाही जिल्हा पोलीस अधीक्षक लोहित मतानी अपर पोलीस अधीक्षक श् ईश्वर कातकडे उपविभागीय पोलीस अधिकारी, भंडारा डॉ. अशोक बागुल इनके य मार्गदर्शन में स्थानिक अपराध विभाग के पीआई नितीनकुमार चिंचोळकर, PSI प्रीती कुळमेथे, IIC सतिश देशमुख, साजन वाघमारे, PN शैलेश बेदुरकर, श्रीकांत मस्के, बंटी मडावी, अंकोश पुराम, सुनिल राठोड, योगेश पेठे, सुनील ठवकर, कौशीक गजभिये, हिरा लांडगे इन्होंने की है।