महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बाघ के शिकार का मामला सामने आया है। STF और गढ़चिरौली वन विभाग ने रविवार (23 जुलाई) को कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 5 नाबालिग और 5 महिलाएं आरोपी हैं। इनकके पास से बाघ के नाखून भी बरामद हुए है। यह वारदात ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व की है। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई।
STF ने की छापामार कार्रवाई
ताड़ोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व के मुताबिक STF ने गढ़चिरौली की लोकल पुलिस की मदद से अंबेशिवनी इलाके में कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें टीम को शिकार में इस्तेमाल होने वाला जाल और बाघ के तीन नाखून मिले।