सस्ती रेत के लिए बनेंगे 12 डिपो

भंडारा : जिले में नागरिकों को सस्ती रेत उपलब्ध कराने के लिए रेत के 12 डिपो का – निर्माण किया जायेगा. यह संख्या तहसील रेत घाटों पर आधारित – अंकों के आधार पर होने जा रही है. उल्लेकनीय है कि राज्य सरकार ने – 5 अप्रैल को इस आशय की एक नीति को मंजूरी दी थी. इस नीति के अनुसार एक वर्ष तक प्रायोगिक तौर पर सभी नागरिकों को 600 रुपये की दर से रेत उपलब्ध कराई जाएगी. भंडारा जिला राजस्व प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. इस संबंध में कैबिनेट के फैसले की आदेश प्रति प्राप्त नहीं हुई है. लेकिन राजस्व विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है
जिले में कुल 64 रेत घाट हैं.
इनमें से 60 रेत घाटों को पम्पिंग के लिए हरी झंडी दे दी गई है. नई नीति के अनुसार रेत के डिपो तक परिवहन, रेत खनन के बाद डिपो के निर्माण और प्रबंधन के लिए टेंडर प्रक्रिया लागू की जाएगी..