गोंदिया। बौद्ध सामूहिक विवाह समारोह प्रथम वर्ष का आयोजन डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संस्कृतिक भवन मरारटोली में भीमघाट स्मारक समिति गोंदिया व विश्व भूषण भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया गया। जिसमें 12 जोड़े परीनय में बंधे। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित गोंदिया के जिलाधिकारी चिन्मय गौतमारे ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह आज के वर्तमान समय में सभी समाज के लिए आवश्यक है, जिसमें सामाजिक एकता को बल मिलता है।

गौरतलब है कि भीमघाट स्मारक समिति गोंदिया व विश्व भूषण भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा 1 मई 2023 को पहला बौद्ध सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । सामूहिक विवाह के प्रथम अध्यक्ष घनश्याम पानतवने ने की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा समाज के 12 जोड़े परिणय मैं बंधे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष घनश्याम पानतवने,प्रमुख अतिथि के रूप में जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे, नगर परिषद मुख्य अधिकारी व प्रशासक करणकुमार चौहान, समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त विनोद मोहतुरे उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सामूहिक विवाह सभी समाज के लिए आवश्यक है जिसमें सामाजिक एकता को बल मिलता है। तथा उपरोक्त कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने के लिए आयोजन समिति का अभिनंदन करने के साथ ही नवयुगलों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।