🛑 कोरोना खत्म होने के बाद क्यों बन रहा है 100 का कोवीड हॉस्पिटल??
🛑 5 करोड की निधि हॉस्पिटल के लिए की गई मंजूर
🛑 कोविड हॉस्पिटल कोरोना जाने के बाद क्यों हो रहा है निर्माण??
🛑 हॉस्पिटल के नाम पर कहीं बड़ी हेराफेरी तो नहीं यह सवाल जनता में ??
भंडारा- भंडारा जिले के तुमसर तहसील के उपजिला अस्पताल के पीछे 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल का निर्माण की बात की जा रही है,अब यह चर्चा का विषय बन रहा है कि 100 बेड का फील्ड हॉस्पिटल सिर्फ कोविड मरीजों के लिए निर्माण किया जाएगा।
🛑 2022 में जिलाधिकारी व शल्यचिकित्सक ने मंजूरी की थी रद्द
🛑 हॉस्पिटल के लिए उपयुक्त जगह ना होने के बाद भी बन रहा है हॉस्पिटल??
🛑 शासन के 5 करोड रुपए का क्यों किया जा रहा है दुरुपयोग??
🛑 यह हॉस्पिटल सिर्फ कोविड पेशेंट के लिए
2022 में 5 करोड़ के दरमियान 100 बेड का स्पेशल कोरोना हॉस्पिटल बनाने के लिए मंजूर किया गया था,लेकिन कोविड़ हॉस्पिटल के लिए पर्याप्त जगह ना होने के कारण जिलाधिकारी संदीप कदम और जिला शल्य चिकित्सक डॉ फारूखी ने हॉस्पिटल के लिए जितनी जगह होनी चाहिए थी उतनी जगह नहीं होने के कारण आई डी डब्ल्यू इंजीनियर ने आव्हान भेजा था जिसके बाद अब 2023 में कोरोना खत्म होने के बाद तुमसर क्षेत्र में हॉस्पिटल के पीछे कोरोना हॉस्पिटल बनाने की बात की जा रही है।
यह हॉस्पिटल सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है ।इस हॉस्पिटल से जनता को क्या फायदा होगा ??
इस हॉस्पिटल में किन कोरोना मरीजों का होंगा इलाज ??
शासन की योजना का बड़े पैमाने में कहीं दुरुपयोग तो नहीं किया जा रहा है ??
बी एस क्राइम इंडिया न्यूज इस हॉस्पिटल का करेगी बड़ा खुलासा !!!
◽ इस हॉस्पिटल के निर्माण से किसको होगा फायद….जल्द होगा बड़ा खुलासा