Homeताजा-खबरजयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 1.40 करोड़ का सोना

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 1.40 करोड़ का सोना

जयपुर :- जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री को 2.200 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सोने की बाजार कीमत 1.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर अनिल कुमार पुत्र धनसिंह मेघवाल चूरू का रहने वाला है। जो 25 मई को दुबई की फ्लाइट से जयपुर आया था। आरोपी ने सोना एक छड़ी में डाल रखा था।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया- एयरपोर्ट थाना पुलिस की सूचना मिली थी। एक व्यक्ति अनिल कुमार दो किलो सोने की तस्करी कर रहा है। इस पर पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर अपने जवान खड़े कर दिए। जैसे ही तस्कर अनिल कुमार एयरपोर्ट से बाहर निकला। उसे पुलिस ने पकड़ लिया।

पूछताछ में पहले आरोपी ने कुछ नहीं होने की बात की। बाद में आरोपी के सामान से सोना निकलना शुरू हुआ। यह गोल्ड आरोपी ने एक लोहे की छड़ी में छिपा रखी थी। गोल्ड तस्कर अनिल को शुक्रवार को कोर्ट के सामने पेश कर रिमांड लिया गया। आरोपी से आगे की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img