डैशिंग जिगरबाज SDM दर्शन निकालजे कि रेत माफियाओं पर एक और बड़ी कार्रवाई
डैशिंग जिगरबाज SDM दर्शन निकालजे कि रेत माफियाओं पर एक और बड़ी कार्रवाई
मिशन सैंड माफिया क्लिन स्विप के तहत चांदमारा अवैध रेत घाट पर की बड़ी कार्रवाई
सिर्फ अपने एक सहयोगी के साथ फिल्मी स्टाइल में वेषभूषा बदलकर कार्रवाई को दिया अंजाम
तुमसर-तुमसर उपविभाग का पदभार संभालते ही तुमसर विभाग के उप विभागीय अधिकारी माननीय SDM दर्शन निकालजे द्वारा तुमसर उपविभाग में जारी रेत तस्करी पर लगाम कसने के लिए लगातार रेत माफियाओ पर, ट्रकोंपर,ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन पर कार्रवाई पर की जा रही है। संज्ञान हो कि, अपने डेढ़ माह के कार्यकाल में माननीय SDM दर्शन निकालजे द्वारा उप विभाग के चांदमारा, बावनथड़ी ,पाथरी ,सोंड्या, वारपिंडकेपार, नकुल सुकड़ी, रोहा बेटाला आदि रेत घाटोंपर बड़ी कार्रवाई की।
इसी कड़ी में 20 अक्टूबर 2023 को माननीय SDM साहब को सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार बावनथड़ी नदी पर स्थित चांदमारा रेट घाट पर रात होते ही रेत माफियाओं द्वारा रेत तस्करी होने की खबर मिली।
खबर-मिलते ही माननीय SDM सहाब मिली खबर को गंभीरता से लिया!
जिसमें SDM साहब की गाड़ी तुमसर से जैसी ही निकलती है जिस दिशा में जाती है हर लोकेशन की खबर व्हाट्सएप ग्रुप एवं खबरी द्वारा रेत माफिया तक बददस्तुर पहुंचाई जाती है ।इस बात को मध्य नजर रखते हुए SDM साहब ने एक प्लान बनाकर फिल्मी स्टाइल में हो रही रेत तस्करी पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
जिस में प्लान के तहत डैशिंग SDM दर्शन निकालजे सहाब अपने एकमात्र सिपाही हेमंत गराडे के साथ रात के अंधेरे में तुमसर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुखयालय से 30 किलोमीटर जंगल के रास्ते चांदमारा पहुंचे
जहां उन्हें कोई पहचान ना सके और रेत माफिया भागना सके इसलिए वेशभूषा बदली जिसमें जिगरबाज SDMसाहब और सिपाही गराडे दोनों ने शर्ट उतारकर तथा सर पर पगड़ी बांधकर किसान वाली वेशभूषा धारण कर खेतों की पगडंडियों से रात के अंधेरे में लगभग 9:00 बजे चांदमारा के अवैध रेत डंपिंग यार्ड पर पहुंचे जहां पर उन्हें रेत से लड़े पाच ट्रक दो खाली ट्रक एवं दो जैसीबी मशीने मिली।
जिन पर उपविभाग के उपविभागीय अधिकारी डैशिंग जिगरबाज निडर SDM माननीय दर्शन निकालजे ने अपने सिपाहि हेमंत गराडे के साथ छापा मारा ।
उपरांत गोबरवाही पुलिस को इत्तला कर 7 ट्रक दो जेसीबी मशीनें कब्जे में लेकर तुमसर तहसील कार्यालय में जमा करवाई।
माननीय उपविभागिय अधिकारी दर्शन निकालजे द्वारा रेत माफियाओं पर अपनी जान पर खेलकर इस बड़ी और गनिमी तरीक़े कि कार्रवाई से दहशत का माहौल बन चुका है जो कि शासन प्रशासन के लिए सुखद है।
